झबरेड़ा::- अज्ञात चोरों ने किसानों के खेतों पर जा रही विद्युत लाइन व वीजल कंडक्टर किये चोरी ऊर्जा निगम अधिकारी ने जांच कर अज्ञात के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। किसानो के खेतों पर जा रही विद्युत लाइन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करी ली गई ऊर्जा निगम अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव भलस्वागाज में किसानों के खेतों पर लगे नलकूप को चलाने के लिए विद्युत लाइन जा रही थी 2 दिन पूर्व किसानों के नलकूप पर जा रही विद्युत लाइन अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गईं इसकी सूचना किसानों द्वारा ऊर्जा निगम अवर अवर अभियंता को दी गई मौके पर पहुंच अवर अभियंता दिनेश कुमार ने चोरी की जांच की तो उसमें पाया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत लाइन थ्री फेस से 380 मीटर एल टी लाइन से 1114 मीटर व वीजल कंडक्टर चोरी हुए हैं चोरी हुए विद्युत तारों की कीमत लगभग 45563 रुपये बताई गई है अवर अभियंता दिनेश कुमार द्वारा थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है 2 दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम खजूरी के 2 किसानों के खेत से लगभग 5 कुंटल वजन के लोहे के गेट भी चोरी कर लिए गए थे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।