झबरेड़ा::- संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस , नर्सिंग छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

झबरेड़ा। कस्बा स्थित नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
शुक्रवार को कस्बा झबरेड़ा स्थित संजीवनी नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (आईएनडी) एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो दुनिया भर में 12 मई (फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह) को मनाया जाता है जो नर्सों द्वारा समाज में दिए गए योगदान को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे झबरेड़ा विधानसभा विधायक वीरेंद्र जाति वह उत्तराखंड शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया तदुपरांत नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को नर्स के दायित्व बताएं और कहा कि नर्स का कार्य तो घर से ही शुरू हो जाता है जो इस फील्ड में आते हैं सब कुछ भूल कर नर सेवा में अपना जीवन बिता देते हैं यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कोरोना समय में डॉक्टर और नर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता वह इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज में लगभग 130 छात्र-छात्राएं नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें से वर्तमान वर्ष 40 छात्र-छात्राएं पास आउट कर हॉस्पिटल्स में अपनी सेवा दे रहे हैं इस अवसर पर कुलबीर सिंह डॉ सुरेश सीईओ डॉ राकेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य विजय कुमार डॉक्टर बबीता चोपड़ा महिला उप निरीक्षक डिंपल जोशी धन्नाआदि मौजूद रहे।