झबरेड़ा::- किसान के खेत से अज्ञात चोरों ने सोलर ट्यूबवेल के चुराए 8 सोलर पैनल , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की शुरू


झबरेड़ा। किसान के खेत से अज्ञात चोरों द्वारा खेत पर लगे सोलर ट्यूबवेल से सोलर पैनल चुरा लिए गए पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की लखनोता चौकी के गांव शेरपुर खेलमऊ निवासी ब्रजभूषण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खेत गांव कोटवाल आलमपुर मौजा में पढ़ते हैं जहां पर उसने हाल ही में अपने खेत पर सोलर सिस्टम से चलने वाला ट्यूबवेल लगवाया था जिससे वह अपने खेतों में सिंचाई करता था 26 अप्रैल की रात्रि उसके खेत से अज्ञात चोरों द्वारा सोलर ट्यूबवेल से 8 सोलर पैनल अज्ञात चोर चुरा ले गए तथा ट्यूबवेल को चलाने वाले स्टार्टर को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया इसकी जानकारी उसको तब लगी जब वह 27 अप्रैल को सुबह अपने खेत पर गया यह घटना देख रहे हक्का बक्का रह गया और इधर-उधर तलाश किया पर कोई सुराग नहीं लग पाया पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।