झबरेड़ा::- रिश्तेदारी में रुके व्यक्ति की कार से अज्ञात चोरों ने किया सामान चोरी , तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। ग्राम गड़ोला माजरा निवासी एक व्यक्ति की कार से कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 4 बैटरी किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर दिए गए अज्ञात के खिलाफ थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला सहारनपुर थाना गागालेहडी के ग्राम गड़ोला माजरा निवासी राज सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात्रि देर हो जाने के कारण वह ग्राम सढोली में अपने एक रिश्तेदार में अपनी लड़की के घर रुक गया था उसकी कार जिसमें 2 बैटरी रखी हुई थी कार भी रिश्तेदार के घर में खड़ी कर दी गई थी सुबह के समय जब वह घर के लिए चलने लगा तो कार का शीशा टूटा दिखाई दिया देखने पर कार में रखे दो बैटरी हाइड्रोलिक जैक व एक छोटा सिलेंडर गायब मिला आस-पास के गांव में चोरी हुई बैटरी का पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बैटरी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।