झबरेड़ा::- मोबाइल लूट के 2 माह से फरार अभियुक्त गश्त के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे , कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में किये पेश
झबरेड़ा। लूट के एक मामले में दो माह से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार आधी रात को ग्राम मानिकपुर के पास गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया इनके पास से 2 माह पूर्व लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
थानाध्यक्ष दीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 माह पूर्व लख नो ता के पास से अंकुश ग्राम चौनदाहेडी थाना देवबंद उत्तर प्रदेश द्वारा थाने में मोबाइल लूट का मामला दर्ज कराया था 2 माह पूर्व अंकुश किसी कार्य से लखनोता चौराहा आ रहा था उसी समय रास्ते में दो युवकों ने जबरदस्ती तमंचे की नोक पर मोबाइल फोन व कुछ रुपए लूट लिए थे बुधवार रात्रि पुलिस ग्राम मानकपुर के पास गश्त कर रही थी उसी समय दो संदिग्ध युवक सड़क के पास जाते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें आवाज देकर रुकने को कहा तो वह दूसरी दिशा में भागने लगे पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया तथा थाने ले आए उक्त के पास से 2 माह पूर्व अंकुश से लूटा गया मोबाइल भी बरामद पुलिस द्वारा कर लिया गया पूछताछ में दोनों अभियुक्त प्रियांशु तथा मोहित ग्राम लखनोता बताया गया दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में एसआई संजय पूनिया कांस्टेबल नूर हसन तथा मुकेश शामिल रहे।