झबरेड़ा::- 2 गांव के 20 लोगों पर ऊर्जा निगम ने कराए विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज


झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा ग्राम खुशालीपुर तथा ग्राम कोटवाल आलमपुर में विद्युत चोरी करते हुए 20 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ थाना में विद्युत चोरी के मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विद्युत निगम के अवर अभियंता मसरूर आलम द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम कोटवाल आलमपुर में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापा मारा गया था गांव में अमरीश कुमार को विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया बाद में ग्राम कुसालीपुर में ऊर्जा निगम की टीम द्वारा छापा मारा गया तथा गांव में केहर सिंह नरेश कंवरपाल नेपाल कीरत ज्ञानू सिंह उषा देवी मेहर सिंह शेर सिंह बबलू प्रवेश बालेश्वर मल्लू मंजेश रामकुमार केकड़ा अशरफ सुशील रॉकी तथा नेपाल को विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर चोरी करते हुए पकड़ लिए गए उक्त सभी के विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं थाने में कार्यवाही के लिए तहरीर दी गई है थाना अध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि उक्त सभी के खिलाफ विद्युत चोरी के मुकदमे तहरीर के आधार पर दर्ज कर लिए गए हैं।