झबरेड़ा::- डेलना गांव में ऊर्जा निगम कर्मचारी व अधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले में दो के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को गाली गलौज कर मारपीट कर दी ऊर्जा निगम कर्मचारियों द्वारा थाने में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ पंकज गौतम द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी टीम ग्राम डेलना में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापामारी कर रही थी गांव निवासी सेठपाल विद्युत लाइन पर केबिल डाल कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया विभाग की टीम द्वारा विद्युत केबिल विद्युत लाइन से उतार रहे थे उसी समय अनुज तथा अंकुश वहां पर आ गए तथा उन्होंने विभाग की टीम को गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा सरकारी काम में बाधा डाली गई गाली गलौज व मारपीट होने से विद्युत विभाग की टीम वापस आ गई थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।