झबरेड़ा::- कस्बे में हुई एचडीएफसी बैंक की ओपनिंग , नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र ने किया उद्घाटन
झबरेड़ा। कस्बे में एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन ओपनिंग हवन यज्ञ के बाद झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैंक उद्घाटन के बाद चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कस्बे में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुलने से व्यापारियों को विशेष लाभ होगा कस्बे के व्यापारियों को एक बैंक की विशेष आवश्यकता थी कस्बे में स्टेट बैंक तथा पीएनबी बैंक स्थापित है उक्त दोनों बैंक पर कस्बे व आसपास के गांव के लोगों के अधिक खाते होने से उन पर काम का दबाव अधिक रहता है यह बैंक खुलने से लोगों को लाभ होगा एचडीएफसी बैंक सर्किल हेड बकुल सिक्का तथा बैंक कलस्टरड नितिन खंड पुरी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो बैंक की ओर से उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जाएगी इस अवसर पर बैंक प्रबंधक दीपक त्यागी चौधरी मानवेंद्र सिंह रमेश दत्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत झबरेड़ा यशवीर सिंह रिशु गुप्ता विवेक कुमार नितिन कुमार राहुल गर्ग टीटू गुप्ता सुबोध सैनी विकास मित्तल भास्कर नवनीत अंशुल विनीत निशांत शिवकुमार उदित कुमार रितेश कुमार अभय प्रताप आदि उपस्थित थे।