Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- गश्त के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक दबोचा
झबरेड़ा। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस रविवार रात्रि ग्राम लाठरदेवा शेख के पास गस्त कर रही थी उसी समय एक व्यक्ति गांव के पास खेत से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को देख कर उक्त व्यक्ति दूसरी ओर मुड़कर भागने लगा पुलिस ने व्यक्ति का पीछा कर कुछ ही दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी ली गई उसके पास से कच्ची शराब एक प्लास्टिक कैन से बरामद की गई पुलिस चौकी लाने पर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटू पुत्र संदीप ग्राम लाठरदेवा शेख बताया उक्त के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।