झबरेड़ा::- कस्बे में हुई किसान गोष्ठी आयोजित , गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को वैज्ञानिकों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
झबरेड़ा। कस्बे में ग्राम स्तरीय गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक किसान गोष्ठी का आयोजन गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर की ओर से किया गया गोष्ठी में किसानों को गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए विभिन्न जानकारी दी गई।
मंगलवार को गन्ना विकास समिति इकबालपुर वाइस चेयरमैन मुकेश पंवार के आवास पर ग्राम स्तरीय गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर उत्तराखंड के तत्वधान में एक किसान गोष्ठी आयोजित की गई कृषि वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को गन्ने के एक ही बीज पर आधारित नहीं रहना चाहिए किसानों को गन्ना समिति की ओर से नए बीज 15023, 0 118 ,14201 ,17231 आदि बीज भी उपलब्ध करा रहे हैं जिसको किसान थोड़ा-थोड़ा कर अपने खेतों में बीज तैयार कर सकता है गन्ने के फसल और बीज की बुवाई अलग होनी चाहिए बीज की बुवाई से पहले बीज का शोधन करना अति आवश्यक है जिसके लिए किसान हो कार्बनडाजिम नामक दवाई से बीज का शोधन कर बुवाई की जाए और 3 फीट पर की जाए और हर 3 साल में गन्ने का बीज बदला जाए वैरायटी चाहे वही रहे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शोधन के साथ-साथ किसानों को भूमि शोधन भी करना चाहिए अगर बचाओ व उपचार समय पर हो जाए तो अच्छा होता है किसानों को भूमि के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए जिससे किसानों की फसल में लागत कम आएगी और फसल अच्छी होगी जिसे किसान की आएगी दोगुनी होगी भूमि में ऑर्गेनिक कार्बन कम होने से किसानों को पैदावार में काफी नुकसान हो रहा है इसके लिए किसानों को हरी खाद, गोबर खाद या फिर दाल की फसल बोकर खेत में जुताई करनी चाहिए इससे भूमि उपजाऊ और ताकतवर होती है जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने भी किसानों को सब्सिडी व अच्छी गन्ना पैदावार के लिए जानकारी दी गोष्ठी की अध्यक्षता चेयरमैन मुकेश पंवार ने की इस अवसर पर सुपरवाइजर रामकिशोर सुशील योगेंद्र सैनी कपिल सैनी यशपाल सैनी संजीव सुदेश ऋषि पाल अमित पवार मदनपाल कुलदीप सुरेंद्र संजय उमेश कुमार मांगेराम साधु राम रमेश चंद्र पवार सुरेश कुलदीप आदि किसान मौजूद रहे।