झबरेड़ा::- ऊर्जा निगम टीम व विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से की कई जगहों पर छापेमारी , ईंट भट्टे पर विद्युत चोरी करते पकड़े गए रंगे हाथ
![](https://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2022/03/22_12_2019-electricity_theft_19867495.jpg)
![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम टीम व विजिलेंस टीम द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की गई।
ऊर्जा निगम एसडीओ पंकज गौतम ने बताया कि झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग ग्राम कोटवाल के पास किसान ईट भट्टा पर छापा मारकर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए विद्युत लाइन से विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही थी बाद में ग्राम मखदुमपुर में छापा मारकर गांव में एक दर्जन लोग विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए विद्युत चोरी करने वाले विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विद्युत केबल टीम द्वारा जप्त कर लिए गए हैं उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ऊर्जा निगम की टीम के साथ विजिलेंस की टीम भी शामिल रही कस्बे में चल रहे कुछ गन्ना कोल्हू में भी छापेमारी की गई लेकिन गन्ना कोल्हू में कोई भी विद्युत चोरी नहीं पकड़ी गई।