Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट , पुलिस ने तीन का शांतिभंग में किया चालान
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति के मकान के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई पुलिस ने दोनों पक्षों के 3 लोगों पर कार्यवाही करते हुए शांति भंग में चालान किया गया है।
एसआई संजय पूनिया ने बताया कि ग्राम भक्तोंवाली में अंकित के परिवार से एक महिला खाली पड़े प्लॉट मे कूड़ा डाल रही थी उसी समय वहां पर ग्राम भक्तोंवाली निवासी सुभाष आ गया जोकि राजमिस्त्री का काम करता है उसने वहां पर कूड़ा डालने से मना किया कूड़ा डालने से मना करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौच व मारपीट हो गई पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर आकर सुभाष अंकित तथा बॉबी को हिरासत में लेकर थाने ले आए उक्त तीनों का शांति भंग में चालान किया गया है।