

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में उधार के पैसे मांगने पर हुए झगड़े में जिस व्यक्ति ने पैसे उधार दिए थे उल्टे उसे ही रुपए देकर मामला रफा-दफा करना पड़ा।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लाठरदेवा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही व्यक्ति से 2000 रुपए कुछ दिन में लौटा देने का वादा कर उधार लिए थे जिस व्यक्ति द्वारा रुपए उधार दिए गए थे उसका कहना है कि कई बार पैसे मांगने पर भी पैसे नहीं दिए गए वह मंगलवार सुबह जब अपने पैसे मांगने के लिए गया पैसे देने के बजाय वह गाली गलौच पर उतर आया गाली गलौच देने से मना करने पर दोनों से मारपीट हो गई कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दिया जिस व्यक्ति ने रुपए उधार लिए थे वह अपनी पत्नी को साथ लेकर पुलिस के पास थाने जाने लगा थाने में जाने का पता लगते ही कुछ लोग मामला गांव में ही रफा दफा करने के लिए बैठ गए पुलिस मामले से बचने के लिए जिस व्यक्ति के 2000 उधार थे उसी व्यक्ति द्वारा 1000 अलग से देने पड़े तथा 2000 भी माफ करने पड़े तब जाकर मामला रफा-दफा किया गया गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।