
झबरेड़ा। पुलिस ने बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से होली के गीतों पर नाचते हुए एक दूसरे पर गुलाल व रंग डालते हुए होली मनाई।
कस्बा झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर स्थित थाना में झबरेड़ा पुलिसकर्मियों द्वारा होली का त्योहार दुल्हन डी से अगले दिन बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया होली का पर्व पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर गुलाल व रंग डालते हुए डीजे पर बज रहे गानों पर जमकर डांस किया और एक दूसरे से गले मिले थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने सभी पुलिसकर्मियों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह लखनऊ का चौकी इंचार्ज विपिन कुमार उप निरीक्षक संजय पूनिया उप निरीक्षक सिद्धार्थ उप निरीक्षक नरेंद्र रावत उप निरीक्षक भावना पवार मोहित संजय जितेंद्र विकास पूजा अंजलि आदि समस्त पुलिसकर्मी गण उपस्थित थे।