

झबरेड़ा। ग्राम भक्तोंवाली निवासी एक व्यक्ति की बाइक उस समय चोरी हो गई जब वह कस्बे से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर गन्ने के खेत में शौच करने लगा।
ग्राम भक्तोंवाली निवासी जयवीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह झबरेड़ा से होते हुए ग्राम साबतवाली जा रहा था कस्बे से कुछ ही आगे वह अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर पास के गन्ने के खेत में शौच करने लगा कुछ देर बाद जब वह शौच करने के बाद जैसे ही वह बाहर आया तो जहां पर उसने बाइक खड़ी की थी वहां पर बाइक नहीं मिली उक्त का कहना है कि उसने काफी देर तक आसपास बाइक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लग सका उक्त द्वारा अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ बाइक चोरी की तहरीर थाने में दी है थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि बाइक चोरी की तहरीर मिल गई है शीघ्र ही बाइक चोरी का पता लगा लिया जाएगा।