झबरेड़ा::- सड़क पर चल रहे ओवरलोड वाहनों से जाम के साथ-साथ दुर्घटनाओं को मिल रहा बढ़ावा


झबरेड़ा। कस्बे से होकर जाने वाली सड़क पर चल रहे ओवरलोड वाहन जहां कस्बे के बस अड्डे के पास प्रीति दिन जाम की स्थिति पैदा करते हैं वही ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है।
कस्बे से होकर चल रहे ओवरलोड वाहनों से कस्बे व क्षेत्र की जनता परेशान है कस्बा में क्षेत्र निवासी भोला सिंह शहजाद प्रमोद हसरत धीर सिंह अरविंद कुमार जयवीर चौधरी कुलदीप प्रदीप आदि का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल की ओर से कस्बे के आसपास गांवों में गन्ना तोल सेंटर लगाए हुए हैं इन गन्ना तौल सेंटर से गन्ना इकबालपुर शुगर मिल गेट पर गन्ना सप्लाई का काम बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्राली द्वारा किया जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली में कम से कम लगभग 400 कुंटल तक गन्ना भरा जाता है गन्ना अधिक भरने के कारण ट्रैक्टर ट्राली की ऊंचाई बहुत अधिक हो जाती है कितने स्थानों पर सड़क पार कर रहे विद्युत तारों से गन्ने टकरा जाते हैं और बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है कई बार दुकानदारों द्वारा सड़क के दूसरी ओर से विद्युत कनेक्शन लेने पर विद्युत केबल जो सड़क पार कर रहे होते हैं ट्रैक्टर ट्राली में गन्नों से उलझ कर टूट जाते हैं जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों का कहना है कि गन्नो से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली कितने ही स्थानों पर जहां पर सड़क मार्ग पर कुछ उचाई होती है तो ट्रैक्टर आगे से पूरी तरह कई फुट ऊपर उठ जाता है ट्रैक्टर ऊपर उठने से वहां से गुजरने वाले तथा पास के दुकानदारों को अनहोनी की आशंका सताती रहती है कस्बे वासियों का कहना है कि इन ओवरलोड गन्ना ट्रैक्टर ट्राली तथा अन्य वाहन जो ओवरलोड होते हैं उन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है लोगों का कहना है कि ओवरलोड गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली हो पर प्रतिबंध लगाने की मांग जिलाधिकारी हरिद्वार से की गई है तथा प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देते हुए अपनी कार्यवाही करनी चाहिए।