
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा क्षेत्र ग्राम के पास एक व्यक्ति को मंगलवार देर शाम उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह देसी शराब की तस्करी करने जा रहा था।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मंगलवार देर शाम ग्राम मानकपुर के पास पुलिस उप निरीक्षक नरेंद्र रावत ने चेकिंग अभियान चला रखा था उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर जा रहा था तो पुलिस ने उसको रोका तो पुलिस को देख कर वह दूसरी ओर मुड़ कर भागने लगा पुलिस को शक होने पर पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 48 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए आरोपित को थाने लाया गया पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन निवासी ग्राम मानकपुर बताया पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।