झबरेड़ा। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक युवक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
इकबालपुर चौकी क्षेत्र के इकबालपुर तांशीपुर मार्ग पर मुलेवाला गांव के समीप रात्रि लगभग 10 बजे तांशीपुर की ओर से आ रहे तथा देवपुर रिश्तेदारी में जा रहे दो बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया गया डॉक्टर ने अंकुश पुत्र कृष्णपाल उम्र 22 वर्ष निवासी निरवाणी थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की जांच कर मृत घोषित कर दिया जबकि उक्त का घायल साथी लोकेश पुत्र जगपाल निवासी निरवाणी थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का उपचार शुरू कर दिया गया तथा उक्त के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चौकी प्रभारी हाकम सिंह का कहना है कि रात्रि में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं उक्त का साथी गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है मृतक युवक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि अज्ञात वाहन दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।