झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर ग्राम कुशालीपुर के समीप दो बाइक आपस में भिड़ने से बाइक सवार दो व्यक्तियों सहित एक बच्चा व एक महिला घायल हो गए।
ग्राम खेड़ा निवासी मोहम्मद सलीम अपनी पत्नी व 4 वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से मंगलौर जा रहा था कस्बे से कुछ ही आगे ग्राम कुशालीपुर के पास पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी आगे जा रहे बाइक सवार टक्कर लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए पीछे से टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक अपनी बाइक उठाते ही भाग गया राह चलते लोगों द्वारा घायलों को झबरेड़ा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को फोन से सूचित किया गया कुछ देर बाद घायलों के परिजन भी आ गए परिजनों के आने पर डॉक्टर द्वारा 4 वर्षीय बच्चे की टांग में फैक्चर होने के कारण उसे रुड़की रेफर कई दिया गया थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।