झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 3 सितंबर को पीएनबी मेटलाइफ अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति का फोन आया था बाद में वह उसके झांसे में आ गया तथा 80000 उसने उक्त के बताए बैंक खाते में जमा कर दिए बाद में उसे ठगी होने का एहसास हुआ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भलस्वागाज निवासी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार रहे नरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 सितंबर को पीएनबी मेटलाइफ अधिकारी प्रशांत कुमार बताते हुए उसे कहा कि उसकी 20 वर्ष की पॉलिसी बैंक में है उसने एक किस्त 50000 जमा की हुई है अगर आप 3 किस्ते जमा कर देते हैं तो 2 वर्ष बाद उसे ढाई लाख रुपए मिल जाएंगे 2 दिन बाद किसी अजय ठाकुर का फोन आया उसने भी अपने को पीएनबी मेटलाइफ विभाग से अकाउंटेंट बताया तथा उसने भी किस्त जमा करने की सलाह दी लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुआ उसके बाद 7 सितंबर को मनोज नामक व्यक्ति का फोन आया वह भी अपने को पीएनबी मेटलाइफ से संबंधित बताते हुए उसने कहा कि आपको वरिष्ठ नागरिक होने का लाभ मिल सकता है आप एक लाख के स्थान पर 80000 जमा कर दें वह उक्त लोगों के झांसे में आ गया तथा उसने दो किस्तों में 80000 पीएनबी मेटलाइफ के खाते में आईएफएससी बैंक शाखा मोहन नगर में आर टी जीएस के माध्यम से अपने एसबीआई के खाते से ट्रांसफर कर दिए उक्त लोगों द्वारा दो किस्ते ओर जमा करने को कहा गया बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्रशांत, मनोज व अजय ठाकुर पता अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।