झबरेड़ा:- किसान गोष्ठी में किसानों को ग्रीन्स प्रोसेसिंग योजना की दी जानकारी , योजना से किसानों की फसल का मिलेगा उचित मूल्य , बिचोलिया वर्ग होगा खत्म
झबरेड़ा। कस्बे में दिव्य धारा उत्पादन संघ के तत्वधान में किसानों की एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें किसानों को ग ग्रीन्स प्रोसेसिंग योजना की जानकारी दी गई।
शनिवार को कस्बा निवासी रमेश चंद सैनी के आवास पर दिव्य धारा उत्पादन संघ के तत्वधान में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया एमएसएमईडीआई भारत सरकार असिस्टेंट डायरेक्टर हल्द्वानी पुष्कर सिंह बिष्ट ने किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रैंस प्रोसेसिंग योजना की शुरुआत की जा रही है जिसमें किसान अपनी फसल को उचित दाम से बेच सकेगा और प्रॉफिट भी कमाएगा दिव्य धारा उत्पादन संघ के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 300 किसान सदस्य बनाए गए हैं जिनसे कंपनी उचित मूल्य पर फसल खरीदेगी और कंपनी में उस फसल से प्रोडक्ट तैयार कर मार्केट में सप्लाई करेगी उन्होंने कहा कि वह नारसन ब्लॉक में कंपनी लगाने के लिए स्थान का चयन करेंगे जिसमें काम करने के लिए युवाओं को नौकरी भी मिलेगी किसानों को उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा प्रॉफिट भी मिलेगा और नौकरी भी मिलेगी जिससे किसान की आय दुगनी होगी और बिजोलिया वर्ग खत्म हो जाएगा इस अवसर पर डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन टेक्निकल एजेंट मनीष नेगी डिवाइन इंटरनेशनल फाउंडेशन प्रबंधक विनोद मुनींद्र शर्मा विक्रम सैनी कुलदीप अनुज सैनी हेमंत सैनी अजय मोनू सुबोध विशाल शुभम सुभाष धीर सिंह प्रमोद प्रदीप तेजपाल आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।