

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के एक युवक से ऑनलाइन 25 लाख की लॉटरी का मैसेज सेंड कर 8000 की ठगी कर ली पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव भक्तों वाली निवासी मुकुल ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उसको एक अज्ञात नंबर द्वारा मैसेज आया कि उसकी 25 की लॉटरी लगी है लॉटरी को लेने के लिए उसको 8000 का टैक्स जमा करना होगा तो वह अज्ञात नंबर से मैसेज या कॉल करने वाले व्यक्ति की बातों में आ गया और उक्त व्यक्ति द्वारा भेजे गए ऑनलाइन पेमेंट में 8000 की रकम भेज दी तथा कुछ समय बाद उसके खाते में 25 लाख की रकम न आने पर उक्त नंबर पर फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ आया तथा उसके बाद कई बार कॉल करने पर फोन उठाया गया पर कोई जवाब उक्त व्यक्ति द्वारा नहीं दिया गया पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर उक्त अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अज्ञात नंबर से किसी को रकम देने या फिर लॉटरी लगने की बात करें तो उसके बातों में ना आए मैं किसी को अपना ओटीपी दे और ना ही किसी को अपना एटीएम कार्ड नंबर दें।