झबरेड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु उच्च अधिकारी के आदेश पर गांव में चौपाल लगाई।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार जिले को नशा मुक्त करने के लिए मुहिम को आगे बढ़ाते हुए थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकबरपुर झोझा में थाना पुलिस द्वारा जनता के बीच चौपाल की गई जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जागरूक किया तथा नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया तथा साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, E FIR एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात/कानून व्यवस्था के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी गयी इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत कॉन्स्टेबल मोहित खंतवाल प्रमोद नूर मलिक जितेंद्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे।