झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री अचानक बुधवार रात्रि लगभग 8 बजे घर से गुम हो गई थी जिसे पुलिस ने गुम हुई 7 वर्षीय बच्ची को सकुशल चंद घंटों में बरामद करने के बाद बच्ची के परिजनों को सौंप दिया।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि कस्बा निवासी मोहम्मद ईनाम की 7 वर्षीय पुत्री सोफिया बुधवार रात्रि लगभग 8 बजे घर से गुम हो गई थी परिजनों द्वारा मोहल्ले व आसपास कस्बे में ढूंढने पर भी ना मिलने पर उन्होंने थाने में आकर बच्ची के गुम होने की सूचना दी सूचना मिलते ही चार पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई तथा तथा अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई लखनौता देवबंद मार्ग ग्राम सुसाडी के पास से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया पूछने पर बताया कि वह अपनी बहन के घर देवबंद पैदल ही जा रही थी उसकी बहन का विवाह 10 दिन पूर्व देवबंद में हुआ है बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है बच्ची से कुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।