
झबरेड़ा। इकबालपुर चीनी मिल में सत्र 2022 -23 के तोल कांटे व बैल बुग्गी का पूजन कर पेराई कार्य शुरू कर दिया गया।
बुधवार को इकबालपुर चीनी मिल में 2022-23 के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया मिल में शुभारंभ के दौरान पहुंची मिल मालकिन श्रेया साहनी ने बैलो के जोड़े को तिलक कर व फूल माला पहनाते हुए गुड खिलाया ओर तौल कांटे की पूजा की सत्र का पहला तोल कराने वाले किसान प्रदीप त्यागी को गर्म चादर भेंट की गई पूजन विधि विधान के साथ पंडित शशिधर शर्मा ने कराया नील मालकिन श्रेया साहनी ने कहा कि वर्तमान मिल पेराई सत्र में क्षेत्रीय किसान बिना किसी संकोच के गन्ना सप्लाई करें किसान और मिल एक दूसरे के पूरक है बिना किसान के सहयोग से मिल नहीं चल सकती उन्होंने कहा कि पूर्व में रुका हुआ किसानों का गन्ना भुगतान धीरे-धीरे कराया जा रहा है और आगे भी जल्द से जल्द सभी किसानों का गन्ना भुगतान कराया जाएगा उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान पूर्व की भांति ही मिल को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें और भुगतान को लेकर क्षेत्रीय किसान भ्रमित न हो और न ही चिंता करें किसानों का पूरा भुगतान मिल द्वारा कराया जाएगा इस अवसर पर मिल महाप्रबंधक समीर सुहाग गन्ना प्रबंधक सुनील ढींगरा बीएन चौधरी फाइनेंस जीएम प्रभजीत जीत सिंह इकबालपुर गन्ना समिति चेयरमैन सुंदर सिंह सैनी वाइस चेयरमैन मुकेश पंवार मांगेराम उमेश यशवीर सिंह कपिल सैनी कार्तिक राजू काला त्यागी प्रदीप त्यागी मिन्टू सुभाष विनोद रामकुमार रवीश सहित समस्त मिल कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।