झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल द्वारा गेट का गन्ना इंडेंट 31 हजार कुंटल गन्ना समिति को भेज दिया गया है 16 नवंबर को मिल में गन्ना पेराई कार्य विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना समिति को 31000 कुंटल का गन्ना इंडेंट भेज दिया गया है जो किसान शुगर मिल गेट पर गन्ना डालते हैं उन्हें गन्ना पर्ची 15 नवंबर को उपलब्ध हो जाएगी गन्ना पर्ची उपलब्ध होते ही 16 नवंबर को किसानों की गन्ना पर्ची से गेट पर गन्ना तौल शुरू हो जाएगा गांव में लगे गन्ना सेंटर पर गन्ना इंडेंट 12 तारीख को भेज दिया गया था गांव में लगे गन्ना सैंटरो से गन्ना आना शुगर मिल में शुरू हो गया है 16 नवंबर को मिल गेट पर भी किसानों द्वारा गन्ना लाना शुरू कर दिया जाएगा 16 नवंबर से मील में गन्ना पेराई कार्य विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा।