
झबरेड़ा। पुलिस ने बाल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश क्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी गई।
झबरेड़ा थाना की इकबालपुर चौकी क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी शुगर मिल राजकीय इंटर कॉलेज इकबालपुर में बाल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी गई इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह व महिला उप निरीक्षक भावना पवार द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ऐप व गोरा शक्ति ऐप संचालित किया गया है जिसके प्रयोग से आप की सुरक्षा के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर आपकी सुरक्षा करेगी विद्यार्थियों को ऐप ऑपरेट करने की जानकारी दी गई तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत उनके मिशन को साकार करने के लिए छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई तथा विस्तार से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव भी बताए गए इस दौरान कॉलेज प्रबंधन मौजूद रहा।