झबरेड़ा। कस्बे में 48 दिवसीय श्री 108 भक्तांबर महामंडल विधान पूजा पाठ के साथ विधि विधान से संपन्न किया गया जैन समाज द्वारा महामंडल विधान समापन के बाद श्री जी की शोभा यात्रा कस्बे में धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
जैन समाज पंडित संदीप जैन ने बताया कि 48 दिन पूर्व कस्बे में स्थित श्रीजी दिगंबर जैन मंदिर में भक्तांबर महामंडल विधान का शुभारंभ पूजा पाठ के साथ किया गया था इस विधान में श्रीजी दिगंबर जैन मंदिर में 48 दिनों तक लगातार पूजा अर्चना कर सुख शांति की कामना की गई रविवार को 48 वे दिन भक्तांबर महामंडल विधान पूरा होने पर पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री जी दिगंबर जैन मंदिर से बैंड बाजे के साथ किया गया शोभा यात्रा पुराना बाजार व मुख्य बाजार से होती हुई दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न हुई जैन समाज की ओर से आयोजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी कार्यक्रम आयोजक सत्येंद्र जैन व अतुल जैन तथा बाहर से आए अतिथियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कस्बे में जैन समाज की ओर से समय-समय पर मांगलिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाते है तथा कस्बे में देश की सुख शांति कामना की जाती है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाने आवश्यक है जिसे अपने धर्म और संस्कार का बोध होता है इस अवसर पर पंडित संदीप जैन पंडित जयकुमार अतुल कुमार अनुज कुमार डॉ गौरव चौधरी यशवीर सिंह राजेश कुमार रजनीश कुमार अश्वनी कुमार कपिल कुमार सुमित कुमार बंटी जैन अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।