

झबरेड़ा। उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने 6 लोगों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
गांव सुभरी मेहराब थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी मलखान सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 अक्टूबर की देर रात्रि मेरे भाई रितु पर एक फोन आया मेरा भाई ऋतु मेरे पुत्र राजन को साथ लेकर बाइक से चला गया 24 अक्टूबर अलसुबह फोन आया तथा उसने बताया कि रितु वह राजन को गंभीर चोट लगी हुई है तथा वह दोनों जब रेडी मार्ग पर कस्बा झबरेड़ा के नजदीक खून से लतपत पड़े हैं जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल के लिए चल दिया तथा झगड़ा आकर पता लगा कि झबरेड़ा थाना पुलिस एंबुलेंस से उक्त दोनों घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले गई है जब मैं तथा मेरे परिवार रुड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचे तो पता लगा कि मेरे पुत्र राजन की मृत्यु हो चुकी है तथा मेरे भाई रितु को ऋषिकेश एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद हम लोग राजन के शव को लेकर गए और उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया बाद में अपने भाई को गंभीर हालत में देखते हुए उसे सहारनपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इसके बाद प्रार्थी कस्बा झबरेड़ा आया आसपास के लोगों से जानकारी पता करने पर पता चला कि ग्राम झबरेडी कला के कुछ लोगों द्वारा उसके पुत्र व भाई के साथ मारपीट की गई है तहरीर में बताया कि अरविंद जो मेरे भाई रितु का दोस्त है उसने झबरेडी निवासी एक लड़की से उक्त संबंध में फोन से दो बार बात की गई बात करने से पता चला कि घटना को राहुल मोहित संदीप कुलबीर सुमित व कपिल निवासी झबरेड़ी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है वही आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।