
झबरेड़ा। कस्बे में गन्ना कोल्हू संचालक किसानों की हुई बैठक में ऊर्जा निगम द्वारा गन्ना कोल्हू चलाने वाले किसानों को विद्युत कनेक्शन कमर्शियल में करने के संबंध में नोटिस जारी करने का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी दी गई नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर इसका समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया।
ऊर्जा निगम की ओर से कस्बे में चल रहे गन्ना कोल्हू संचालकों को विद्युत बिलों के साथ-साथ विद्युत कनेक्शन को कमर्शियल करने का नोटिस दिया गया था नोटिस मिलते ही गन्ना कोल्हू संचालक परेशान हो गए किसानों का कहना है कि वह अपना गन्ना कोल्हू पूर्व से नलकूपों के कनेक्शन पर ही संचालित करते आ रहे हैं गन्ना कोल्हू में कुछ मजदूर भी काम कर रहे हैं जिनकी यही रोजी-रोटी है कमर्शियल कनेक्शन होते ही गन्ना कोल्हू बंद हो जाएंगे उन्होंने नलकूप कनेक्शन पर ही गन्ना कोल्हू संचालित रखे जाने की मांग की गई वहां उपस्थित चौधरी मानवेंद्र सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर इस समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर रमेश चंद सैनी यशवीर सिंह अश्वनी कुमार बालू सिंह जुल्फकार सुखा अहमद प्रवीण कुमार चरण सिंह फैयाज सोना फारूक अहमद हसरत सलमान पप्पू अरविंद साधु सैनी रोहित आदि उपस्थित रहे।