

झबरेड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा भक्तोंवाली कई माह से वार्ड बॉय के भरोसे चल रहा है कस्बा क्षेत्र वासियों के कई बार विभाग व शासन से यहां पर डॉक्टर की तैनात करने की मांग के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है डॉक्टर की मांग करने से डॉक्टर की तैनाती तो नहीं हो सकी हां इसके उल्टे यहां पर कार्यरत फार्मासिस्ट को भी कई माह पूर्व स्थानांतरण कर दिया गया।
कस्बा झबरेड़ा व ग्राम भक्तोंवाली में एक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है गत कई वर्षों से इस केंद्र पर फार्मासिस्ट की तैनाती थी फार्मासिस्ट यहां आने वाले मरीजों को जैसे तैसे दवाई दे रहा था 4 माह पूर्व उक्त फार्मासिस्ट को भी यहां से हटाकर कही अन्य जगह तैनाती दे दी गई है पिछले 4 माह से यहां पर कार्यरत वार्ड बॉय ही अब स्वास्थ्य केंद्र चला रहा है यहां पर कार्यरत वार्ड बॉय मोहर सिंह का कहना है कि यहां पर आने वाले मरीजों की संख्या घटकर काफी कम हो गई है जो मरीज यहां आते हैं उनसे उनकी बीमारी पूछ कर उन्हें दवाई दी जा रही है सुलेमान मलिक जयवीर सिंह यशवीर सिंह चौधरी बिरम सिंह भोला सिंह राजपाल आदि का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भक्तोंवाली में कई माह से ना कोई डॉक्टर है और नहीं फार्मासिस्ट वार्ड बॉय यहां आने वाले मरीजों को दवाई देकर उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उक्त लोगों का कहना है कि कस्बे के कुछ सफेदपोश लोग अपने को नेता बताने वाले वर्षों से यहां डॉक्टर तैनात करवाने की बात कहते आ रहे हैं उन्हीं सफेदपोश नेताओं के कारण यहां से फार्मासिस्ट की तैनाती भी कहीं ओर कर दी गई है क्षेत्रीय विधायक पर भी कई लोग उंगलियां उठा रहे हैं लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर स्वास्थ्य केंद्र पर अविलंब डॉक्टर की तैनाती की मांग की गई है।