झबरेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा उत्तराखंड राज्य सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर सक्रियता बढ़ा दी गई है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है मतदान में कोई गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर दोनों प्रदेशों उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर ग्राम गोकुलपुर लखनौता बीरपुर तथा जटोल मार्ग पर छोटे बड़े सभी वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है और ऐसे लोगों पर फोकस किया जा रहा है जो संदिग्ध लग रहे हैं उन्होंने बताया कि बाहर दूसरे राज्यों से आने वाले हर एक व्यक्ति से पूछताछ सत्यापन व सघन तलाशी की जा रही है 28 सितंबर को मतगणना होने तक राज्य सीमा पर इसी प्रकार चेकिंग जारी रखी जाएगी।