सभी को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, हर समुदाय का मिल रहा है समर्थन, श्रीमती रीना की जीत लगभग तय

मंगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। ग्राम नगला सलारू से प्रधान पद पर चुनाव मैदान में उतरी श्रीमती रीना ने कहा कि प्रधान पद पर रहकर गांव में विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 सितंबर को मतदान होना है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा घर घर जाकर अपने प्रचार प्रसार को गति देते हुए जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है नारसन ब्लॉक के ग्राम नगला सलारू से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में मजबूती के साथ ताल ठोक चुकी श्रीमती रीना ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। उन्हें गांव के हर समुदाय से भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके द्वारा गांव मैं जनसंपर्क के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। गांव में जो कार्य प्राथमिकता पर होने चाहिए और पूर्व प्रधान द्वारा नहीं कराए गए हैं उन कार्यों की सूची बना ली गई है प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों को कराया जाएगा। गांव में किसी भी प्रकार की सरकारी योजना से किसी भी लाभार्थी को वंचित रहने नहीं रहने दिया जाएगा। चुनाव मैदान में उतरी श्रीमती रीना और उनके पति रोहित चौधरी ( सेठू ) ने जनसंपर्क के दौरान अपने चुनाव चिन्ह अनाज की बाली पर मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। उन्होंने अपील के दौरान कहा कि उनके दरवाजे हमेशा मदद के लिए खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे।