Listen to this article
झबरेड़ा। कस्बा तथा क्षेत्रीय ग्रामीण इलाके में नीलगाय तथा अन्य जंगली जानवरों से किसान परेशान है किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों ने उनकी फसलों को तबाह कर दिया है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कस्बा व क्षेत्रीय किसान कपिल सैनी नितिन सैनी राजपाल सुलेमान मलिक जयवीर सुशील कुलदीप आदि का कहना है कि क्षेत्र में नीलगाय व अन्य जंगली जानवरों ने किसानों के खेतों में आतंक मचा रखा है किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल तथा उड़द की फसल को नीलगाय भारी नुकसान पहुंचा रही है धान की फसल किसानों के खेतों में पकने को तैयार है नील गायों का झुंड का झुंड धान के खेतों में घुसकर धान की बालियां को खा रहे हैं जिस खेत में नील गायों का झुंड घुस जाता है उस खेत को तबाह कर दिया जाता है नीलगाय फसल खाने के साथ-साथ उस खेत में कबड्डी भी खेलती है जिससे किसानों की फसल टूट-फूट जाती है इसी प्रकार किसानों के खेतों में उड़द दलहन की फसल को भी नीलगाय व अन्य जंगली जानवर खाकर उसे जड़ से ही समाप्त कर रही है जंगली जानवरों द्वारा किया जा रहे नुकसान से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।