लाभार्थियों को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ। क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा काम
साक्षी ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क, बताई प्राथमिकताएं
मंगलौर (शालू गोयल) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है। ग्राम थीथकी क्वायदपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी साक्षी द्वारा जनसंपर्क के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को बताया गया।
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 26 सितंबर को मतदान होना है चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार से अपने प्रचार को गति दे दी गई है इसी श्रृखला में नारसन ब्लॉक के ग्राम थीथकी कवायदपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार साक्षी सालार द्वारा भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है उनके द्वारा गांव में डोर टू डोर घूम कर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की गई उन्होंने मतदाताओं से 26 सितंबर को गिलास के चुनाव निशान पर मतदान करने की अपील की साक्षी और उनके पति पंकज सालार ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश ऐसे परिवार हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में अभी तक शौचालयों की व्यवस्था नहीं है उन सभी परिवारों को सरकार की योजना के अंतर्गत शौचालय बनाने का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने विधवा और वृद्धा पेंशन के लिए अभी तक परेशान ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचाने का वायदा किया।