झबरेड़ा। पुलिस ने चुनाव के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के अपराधिक मामलों से जुड़े अभियुक्तों पर पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कानूनी कार्रवाई कर रही है खाताखेड़ी निवासी मुकीम बेहडेकी सैदाबाद निवासी अमृत, संजय ,संजय, मिंटू लाठरदेवा शेख निवासी रजनीश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं और जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा युवा वर्ग में शराब की लत बढ़ने की संभावना है उक्त अभियुक्तों पर अंकुश लगाए जाने हेतु मुचलके पाबंद किए गए हैं।