
झबरेड़ा। क्षेत्र स्थित इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्षेत्र के गांव मखदुमपुर स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कॉलेज प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहां कि स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में वंशिका पवार प्रथम अंशिका एवं वंशिका द्वितीय एवं वंशिका तृतीय स्थान पर रही वही निबंध प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम शगुन नृत्य एवं रितिका तृतीय स्थान पर रही अध्यापक सूरज ने विचार रखा कि साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। छात्रों ने प्रण लिया कि न तो हम खुद से गंदगी करेंगे और किसी को करने देंगे इस दौरान कॉलेज के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे।