झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला द्वारा थाने में दहेज उत्पीड़न तथा ससुराल वालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के ग्राम नगला कुबडा निवासी रेखा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 1 जनवरी 2021 को उसकी शादी लेबर कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी रवि उर्फ काका के साथ हुई थी उसके पिता नरेश ने उसकी शादी में 1 लाख रुपए नगद तथा 8 लाख का दान दहेज दिया था शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति व अन्य ससुराल वाले उसे ओर दहेज लाने के लिए प्रताड़ित व बात बात में उसके साथ गाली गलोच व मारपीट की जाने लगी उसके पति व ससुराल वालों द्वारा 2 लाख रुपये नगद व कार लाने की मांग मायके से की जाने लगी मना करने पर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करने में इजाफा हो गया 8 मार्च 2022 को उसे अपने मायके से 2 लाख तथा कार लाने की बात कह कर उसे प्रताड़ित किया गया मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई तथा फोन कर उसके भाई दीपक को भी सहारनपुर बुला लिया गया तथा उसके भाई के सामने भी 2 लाख नकद तथा कार लाने को कहा गया मना करने पर उसके साथ भी गाली गलौज व मारपीट की गई दोनों भाई बहनों को धक्के देकर घर से निकाल दिया गया बाद में खाली हाथ आने पर जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित महिला द्वारा पति रवि उर्फ काका सास सुमन जेठ छोटू तथा मोनू जेठानी मीनू देवी के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।