
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान सोमवार देर शाम पुलिस द्वारा 7 लोगों से कई पेटी शराब बरामद की गई उक्त अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि नशा मुक्ति देवभूमि एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के आदेश पर सोमवार देर शाम कई स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर रही थी पुलिस चेकिंग के दौरान 7 लोगों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया पुलिस ने उक्त अभियुक्तों से 286 पव्वे देशी शराब तथा 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई पकड़े गए आरोपियों में सोनू अमित ग्राम भक्तोंवाली योगेश ग्राम झबरेडी कला सुरेश भरतपुर रविंदर बूड़पूर नूरपुर मेहरबान ग्राम माधोपुर तथा संदीप ग्राम झबरेडी निवासी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा उक्त अभियुक्तों पर अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है पुलिस टीम में एसआई हाकम सिंह नरेंद्र रावत विपिन कुमार कांस्टेबल संदीप रामपाल संजय राकेश व जितेंद्र शामिल रहे।