
झबरेड़ा। अनंत चतुर्दशी क्षमावाणी महापर्व पर जैन समाज द्वारा कस्बे में प्रथम बार श्री जी की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।
अनंत चतुर्दशी क्षमावाणी महापर्व पर कस्बे में स्थित श्रीजी मंदिर में सकल जैन समाज द्वारा हवन यज्ञ के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल धर्मशाला में श्रीजी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जैन समाज द्वारा क्षमावाणी कार्यक्रम से दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए अगर किसी के द्वारा कोई गलती हो जाती है तो उसे क्षमा करना सबसे बड़ा पुण्य कहलाता है मनुष्य को जीव-जंतुओं व पेड़ पौधों की भी सेवा व रक्षा करनी चाहिए उन्होंने कहा अनंत चतुर्दशी पर क्षमावाणी कार्यक्रम जैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी सहभागिता निभाई जाती है कस्बे में जैन समाज द्वारा जैन स्तंभ लगाए जाने की मांग की गई है उसे कस्बे में उचित स्थान पर तय कर लगवा दिया जाएगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि जैन समाज द्वारा किया जाने वाला क्षमावाणी कार्यक्रम दूसरे लोगों को भी अच्छा संदेश देता है समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम समाज में आयोजित किए जाने चाहिए सचिन जैन ने कहा कि अनंत चतुर्दशी के 2 दिन बाद क्षमावाणी कार्यक्रम जैन समाज द्वारा आयोजित किया जाता है उन्होंने कहा कि क्षमावाणी पर एक दूसरे को क्षमा करने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है भूल चूक या जाने अनजाने में अगर कोई गलत काम किसी के द्वारा किया जाता है तो उसे क्षमा कर देना सबसे बड़ा दान है अगर किसी से भी गलत काम होने का आभास हो जाता है जिसके साथ गलत काम किया गया है उसके पास जाकर उसे क्षमा मांग लेनी चाहिए जिस व्यक्ति से क्षमा मांगी गई है उसे भी क्षमा कर देना चाहिए एक दूसरे से क्षमा मांगना व क्षमा करना इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं है इस अवसर पर प्रदुमन जैन अशोक जैन तुषार जैन बंटी जैन रजनीश जैन पुनीत जैन मोहित जैन पारस जैन अनिल जैन राजेश संजय संदीप गौरव नीरज जैन सौरभ राजीव सचिन जैन महावीर सिंह इंद्रेश कुमार शुभम कुमार डॉक्टर सत्येंद्र रजनीश सिंघल आदि उपस्थित रहे शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से कस्बे में निकाली गई इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद रहा।