झबरेड़ा। पुलिस द्वारा पूर्व में अपराधिक गतिविधियों में 8 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई जिनमें तीन गुंडा एक्ट तथा पांच के खिलाफ मुचलके पाबंद की कार्रवाई की गई।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर 5 लोगों के खिलाफ मुचलके पाबंद तथा तीन के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है इनमें ग्राम लाठरदेवा शेख निवासी संजीत ग्राम सुनहेटी आलापुर निवासी पालूराम ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी प्रिंस ग्राम शेरपुर निवासी राम कुमार संजय तथा ग्राम लाठरदेवा निवासी संदीप सचिन उर्फ गुड्डू तथा लाखन शामिल है।