झबरेड़ा। ग्राम भक्तोंवाली में एक विक्षिप्त को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई कर डाली पिटाई करने के बाद उक्त को पुलिस को सौंप दिया है।
बुधवार सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर स्थित ग्राम भक्तोंवाली में एक दुकान के चबूतरे पर बैठा हुआ था सुबह के समय जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आए तो अज्ञात व्यक्ति को दुकान के सामने बैठा देख उसे पकड़ लिया पूछताछ करने पर वह उल्टा सीधा बोलने लगा दुकानदारों ने उक्त व्यक्ति को चोर समझकर उसकी पिटाई कर डाली तथा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आए जिससे पूछताछ की जा रही है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति कुछ भी संतोषजनक नहीं बता पा रहा है वह स्वयं को गढ़वाल का रहने वाला बताता है अपना नाम पता सही नहीं बता पा रहा है यह विक्षिप्त व्यक्ति पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है कि इसको कहां भेजा जाए।