
झबरेड़ा। गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी, मंगलौर हरिद्वार के हरजौली जट्ट में गन्ने की बुवाई में नैनो डीएपी से उपचारित का ट्रायल कृषक गौतम कुमार के खेत पर किया गया।
नैनो डीएपी से उपचारित गन्ने की बुवाई के ट्रायल के दौरान गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बी के चौधरी द्वारा बताया गया कि परिषद परिक्षेत्र के ग्राम हरजौली जट में नवीन प्रजापति सी ओ 11015 का नैनो डीएपी का ट्रायल करते हुए गन्ने की बुवाई की गई है, यदि ट्रायल सफल रहता है तो आने वाले समय में नवीन प्रजापति का लाभ परिक्षेत्र के किसानों को मिलेगा। साथ ही नैनो डीएपी किसानों को आगामी समय में मिलना शुरू हो जायेगी। इस अवसर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बी के चौधरी, गन्ना विकास निरीक्षक सुरेश कुमार पंवार, इफ्को के क्षेत्रीय प्रतिनिधि , ओमवीर सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक मामराज सिंह पवार, कृषक गौतम सिंह , रमन कुमार आदि उपस्थित रहे।