झबरेडा:- कस्बे में ओवरलोड वाहन सड़क पर लगा रहे जाम,आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
झबरेडा। कस्बे से होकर निकलने वाली मुख्य सड़क मार्ग बस अड्डा के पास शनिवार को गन्ने की खोई से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण उसके पीछे अन्य वाहनों का काफी दूर तक जाम लग गया। जाम की स्थिति 1 घंटे से भी अधिक समय तक बनी रही। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों से बाहर निकल कर किसी तरह ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को वहां से निकलवाया तब जाकर जाम खुल पाया।
झबरेड़ा के बस अड्डे पर शनिवार सुबह ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के कारण उसके पीछे चल रहे अन्य वाहनों का जाम लग जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे वासियों तथा दुकानदारों डॉक्टर जोध सिंह चौधरी बिरम सिंह रामकुमार यशवीर सिंह महावीर सैनी मुकेश कुमार सोनू शर्मा आदि का कहना है कि कस्बे से होकर जाने वाले ओवरलोड वाहनों के कारण जाम लगने की समस्या आम बात हो गई है। ट्रैक्टर के पीछे ट्राली में भूसा गन्ने की खोई तथा प्लास्टिक कचरा आदि सामान ट्राली से बाहर काफी फैला कर भरा जाता है। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पूरी सड़क को घेर कर चलती है ।सड़क के किनारो पर फल ठेली वाले खड़े होते हैं। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो यह जाम तीन से चार घंटे तक भी लगा रहता है ।मुख्य मार्ग पर जाम लगने से आम आदमी के साथ-साथ दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। शनिवार को लगे जाम को खुलवाने के लिए दुकानदारों को अपनी दुकानों से बाहर निकल कर जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। थानाध्यक्ष अजय शाह का कहना है कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।



