
झबरेडा। मधुमक्खियां ने शनिवार को भी सड़क पर आने जाने वाले लोगों तथा सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काटकर घायल कर दिया घायलों को उपचार के लिए कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कस्बा झबरेड़ा गुरुकुल नारसन मार्ग पर मधुमक्खियां का आतंक लगातार जारी है शनिवार को कस्बे के एंबीशन पब्लिक स्कूल के समीप मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया जिससे स्कूल में जाने वाले बच्चे और यहां से गुजर रहे हैं लोग चोटिल हो गए मधुमक्खियां के हमले की वजह से कोई बाइक छोड़कर भाग गया तो कोई दूसरा सामान करीब आधे घंटे तक मधुमक्खियां का आतंक रहा और जिससे यातायात बाधित रहा इस घटना मे शनिवार को भी लगभग पांच लोग घायल हुए हैं। अब जिन लोगों को मधुमक्खियां के आतंक का पता है वह नहर की पटरी होते हुए जटोल से झबरेड़ा आ रहे हैं। बताते चलें कि इसी स्थान पर शुक्रवार को मधुमक्खियां ने हमला कर दिया था जिसकी वजह से लगभग 20 से अधिक लोग चोटिल हो गए थे
।


