झबरेड़ा। ग्राम सैदपुर में क्वाड्रा इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई दी गई।
आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार को विधानसभा झबरेड़ा के गांव सैदपुरा में स्वास्थ्य शिविर में आए डॉ योगेश सिसोदिया ने बताया कि शिविर में 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य जांच में इस समय वायरल फीवर तथा जुकाम तथा शरीर में दर्द आदि के मरीजों की संख्या अधिक रही उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई देकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि खानपान तथा स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है भीषण गर्मी के मौसम में साफ सफाई का ध्यान रखें तथा घरों में व छतों पर पानी कट्ठा न होने दे जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके संतुलित आहार व ताजा भोजन करना चाहिए इस अवसर पर प्रदीप त्यागी डॉ अनीता गुप्ता डॉ रवि पवार डॉक्टर नीरज त्यागी तथा उनके सहयोगियों में साक्षी साकिब आरिफ तथा रोबिन शामिल रहे।