झबरेड़ा। कस्बा स्थित जामिया मदरसा की ओर से कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
रविवार को कस्बे में आजादी के अमृत महोत्सव पर जामिया मदरसा की ओर से तिरंगा यात्रा का मदरसे से शुभारंभ होकर मुख्य बाजार अमर जवान चौक होते हुए शिव चौक मोहल्ला बंजारन होकर पुराना बाजार से होते हुए मदरसे में ही तिरंगा यात्रा का समापन किया गया कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल मदरसा प्रबंधक रिजवान अली नसीम अहमद मोहम्मद हबीब कारी इस्तकार मौलाना साहिद वकील कसार वसीम अहमद सोफिया सुफियान सानिया तथा रानी आदि मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर शामिल रहे।