झबरेड़ा। पुलिस द्वारा रविवार देर रात्रि गश्त के दौरान दो लोगों को कस्बे से कुछ ही दूर झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर रेलवे ट्रैक के पास से एक देसी बंदूक व एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि रविवार देर रात्रि पुलिस झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर गश्त कर रही थी उसी समय झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास दो लोग पुलिस को दिखाई दिए पुलिस ने दोनों लोगों को आवाज लगाकर रुकने को कहा गया लेकिन दोनों लोग पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दोनों लोगों को दबोच लिया तथा थाने ले आए दोनों की तलाशी के दौरान एक के पास से एक देसी बंदूक 12 बोर तथा दूसरे के पास से एक देशी तमंचा तथा दो कारतूस बरामद हुए दोनों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम जमशेद तथा दूसरे ने अपना नाम जावेद ग्राम जटोल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में एसआई संजय पूनिया एसआई विपिन कुमार कांस्टेबल निशा मुद्दीन देवेंद्र रामवीर शामिल रहे।