झबरेड़ा। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी एक महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला तथा दो पुरुष एनबीडब्ल्यू वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे जोकि दुर्घटना व शराब के मामले में सन लिप्त थे पुलिस ने दबिश देकर एनबीडब्ल्यू वारंटी ललित निवासी खाताखेड़ी विनोद निवासी मौलना श्रीमती मुकेश निवासी लाठरदेवा को उक्त के घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई तथा चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस टीम में इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह एसआई नरेंद्र रावत कांस्टेबल संदीप भीम सिंह जितेंद्र पूजा मौजूद थे।