झबरेड़ा:- आम के पेड़ से आम तोड़ने के मामले में पेड़ मालिक को खुद ही देना पड़ा जुर्माना


झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति द्वारा आम तोड़ने को लेकर दो बच्चों की जमकर पिटाई कर दी बाद में आम के पेड़ मालिक किसान द्वारा बच्चों के परिजनों को ही 1000 रुपये देकर पीछा छुड़ाना पड़ा है।
थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर खेलमऊ निवासी दो बच्चे एक किसान के खेत में खड़े आम के पेड़ से कुछ आम तोड़ रहे थे उसी समय किसान भी खेत में पहुंच गया तथा बच्चों को अपने आम के पेड़ से आम तोड़ते हुए देखकर बच्चों को पकड़कर गाली गलौच करते हुए बच्चों की पिटाई कर डाली बच्चों ने घर आकर अपने परिजनों को उक्त किसान द्वारा मारपीट करने की घटना को बताया तो बच्चों के परिजन बच्चों को लेकर किसान के घर पहुंच गए तथा बच्चों के साथ हुई मारपीट का विरोध करने लगे विरोध होने पर किसान द्वारा अपनी गलती भी मान ली गई लेकिन बच्चों के परिजन बच्चों को थाने ले जाने की धमकी देने लगे तो मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोग पुलिस के पास जाने से मना करने लगे बाद में किसान द्वारा बच्चों के परिजनों को 1000 रुपए देकर किसी तरह अपना पीछा छुड़ाया गया।